Hi Friends, ये photo एक museum का है । इस के अन्दर photography नेही कर सकते । ये picture museum outside का एक hall ceiling photo है । इस picture में भगवान बिस्नु के दस अवतार को बहुत ही अछि तरीके से art किया गया है ।
ये जगह विशाखापट्नम में अबस्तित है । जो कि बुद्ध कैलाशगिरि नाम से famous है । ये एक hill है । इसके ऊपर जाने के लिए cable car का इस्तेमाल किया जाता है । इस जगह को best tourist spot का award भी 2003 में मिलथा । अगर में ये कहूँ की ये विशाखापट्नम में सबसे अच्छा park है, तो कोई भूल नही होगा ।
जैसे कि हरबार केहता हूँ कि में जो भी picture upload करता हूँ वो सबके लिए free है, ऐसे ये फोटो भी free है । जिस किसी को original pic की जरूरत हो मुझे contact कर सकता है ।
Comments
Post a Comment