Hi Friends, ये photo मैं dhauligiri से लिया था | अगर आप internet पे search करोगे तो आप को dhauligiri के बारे में पता चल जाएगा । अगर आप चाहो तो यहाँ घुमने के लिए जा सकते हो । ये bhubneswer से पूरी जानेके road में पड़ता है । याहां आप को भगवान् बुद्ध के मूर्तियाँ देखने को मिलेंगे | साथ ही महादेव का एक मदिर भी है जो hill के सिखर पर है । hill के थोड़े निचे आयेंगे तो एक बहुत बढ़िया park भी है जहाँ आप सकून से कुछ पल ब्यातित कर सकते हैं ।
अगर किसीको इस photo का जरुरत पड़ता है तो वो याहां से download या save करके अपने blog या video में use करसकता है | अगर किसीको इस picture की original pic चाहिए तो वो मुझे contact कर सकते हैं | Friends अगर आपका कोई सुझाब हो तो आप मुझे बता सकते हैं | ये blog आप के लिए है । मुझे बताईये की आप को कैसी picture की जरुरत है |
Comments
Post a Comment